
Jhansi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा) परीक्षा-2025, 12 अक्टूबर 2025 को झांसी के 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक होगी। इस एकदिवसीय परीक्षा में जनपद के 11,520 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित बैठक में स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में शामिल होने से रोका जाए और इसके लिए कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र की गंभीरता से जांच करें। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 08:45 बजे बंद कर दिया जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थी समय पर पहुंचें।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए मोबाइल फोन, एंड्रॉयड फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। अभ्यर्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही की जाए। अभ्यर्थियों के सामान को सुरक्षित रखने की निःशुल्क व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें। पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता के लिए एसपी ग्रामीण से अनुरोध किया गया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर प्रस्तावित परीक्षा में 11,520 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने रेलवे और परिवहन विभाग के अधिकारियों को अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए समय पर व्यवस्था करने और महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला आरक्षी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, कक्ष निरीक्षकों की ब्रीफिंग और प्रशिक्षण, और परीक्षा सामग्री को समय पर केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और नकल-मुक्त आयोजन के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री शिव प्रताप शुक्ल ने केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्रों को खोलने, उत्तर पुस्तिकाओं की पैकिंग, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल, एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, उपायुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान










