
Rudhauli, Basti : लंबे समय से न्यायालय में गैर-हाजिर चल रहे चार व्यक्तियों को रुधौली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मारपीट का मामला विचाराधीन है। लेकिन काफी समय से ये आरोपी न्यायालय में गैर-हाजिर थे, जिसके बाद न्यायालय ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया था।
अनुपालन में रुधौली पुलिस ने वारंटी सहनाज पत्नी नसीम, निवासी ग्राम खम्भा; जितेंद्र पुत्र रामनयन, निवासी मुसहर टोला, ग्राम दसिया; सत्यवान उर्फ बालू पुत्र नरेंद्र, निवासी ग्राम परसा दमया; और कमल चंद मिश्रा पुत्र परमात्मा मिश्रा, निवासी ग्राम मझौवा खुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक जयविंद यादव, उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी इंद्रपाल प्रजापति और महिला आरक्षी नेहा जायसवाल शामिल थीं।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान