साइबर थाना शाहदरा ने फर्जी क्रेडिट कार्ड लिमिट स्कैम का भंडाफोड़ किया!

दिल्ली : साइबर थाना शाहदरा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।

शिकायतकर्ता समीर भारद्वाज, निवासी कृष्णा नगर, को एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। ठगों ने उसे एक वेबसाइट www.myservices.co.in/axiscard पर जाकर अपनी कार्ड की जानकारी भरने को कहा। शिकायतकर्ता ने जब निर्देशानुसार डिटेल भरी, तो कुछ देर बाद ₹1,00,208/- की ट्रांजेक्शन हो गई और उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है।

मामले की जांच के लिए SHO/PS साइबर विजय कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर श्वेता शर्मा व उनकी टीम (ASI राजदीप, HC जावेद, HC दीपक, HC नरेंद्र, कॉन्स्टेबल रंजीत) का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण के बाद पता चला कि वेबसाइट Bigrock प्लेटफॉर्म पर आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ शिंदे द्वारा बनाई गई थी। इस गिरोह में गुरमीत सिंह उर्फ हनी और दलीप कुमार भी शामिल थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपियों ने एक्सिस बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट तैयार की थी। वे फर्जी सिम कार्ड से ग्राहकों को कॉल कर बैंक अधिकारी बनकर लिमिट बढ़ाने का झांसा देते थे। जैसे ही पीड़ित वेबसाइट पर अपनी कार्ड डिटेल भरता, ठग सारी जानकारी चुरा लेते और रकम अपने डमी खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।

बरामद सामान:

05 मोबाइल फोन

06 सिम कार्ड

गिरफ्तार आरोपी:
सुरेंद्र सिंह उर्फ शिंदे 27 वर्ष, निवासी बंगला साहिब रोड, दिल्ली
गुरमीत सिंह उर्फ हनी 35 वर्ष, निवासी बाजपुर, उत्तराखंड
दलीप कुमार 42 वर्ष, निवासी लक्कड़पुर, फरीदाबाद, हरियाणा

साइबर थाना शाहदरा की इस कार्रवाई से एक संगठित ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें