Kasganj : आवारा सांड से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल

मृतक की फाइल फोटो

Kasganj : जनपद कासगंज की सिकंदरपुर वैश्य कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवारों की सड़क पर घूम रहे आवारा सांड से टकरा गई, बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक मामूली रूप से चुटैल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों एक बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नीविया निवासी 35 वर्षीय शिशुपाल पुत्र पन्नालाल अपने गांव के ही साथी दाताराम पुत्र जयचंद व रामवीर पुत्र जागन सिंह के साथ बाइक द्वारा गंजडुंडवारा बाजार जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक क्षेत्र के गांव महमूदपुर स्थित इंटर कॉलेज के समीप पहुंची, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड से बाइक टक्करा गई, जिससे शिशुपाल व दाताराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रामवीर मामूली रूप से चुटैल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने शिशुपाल व दाताराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि दाताराम का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

वहीं पुलिस ने शिशुपाल की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक शिशुपाल किसान था, वहीं शिशुपाल की मौत के बाद उसकी पत्नी सविता, 4 वर्षीय पुत्र प्रवीण व 2 वर्षीय पुतिन पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें