
जींद : विश्वकर्मा कॉलोनी में शनिवार देर शाम 23 वर्षीय अलीना, जो 20 दिन पहले नफीस से लव मैरिज हुई थी, मकान में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मृतका के पिता, गुलाब निवासी जिला हिसार के गांव मैजद ने बताया कि शादी के बाद नफीस और उसकी मां रूबी द्वारा दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मारपीट और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया।
शहर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस और सास रूबी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।