
- सिर में भारी वस्तु से हमला कर की गयी हत्या
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
- आपसी रंजिस में हत्या की आशंका
Ghaziabad : नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित त्यागी वाइन शॉप पर कार्य करने वाले सेल्समैन की सिर में भारी वस्तु से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है । पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय चंद्रपाल उर्फ बनवारी पुत्र बुद्धा निवासी नूर नगर सिहानी कुछ दिन पहले ही शराब के ठेके पर कार्य करने के लिए आया था । पहले किसी और ठेके पर कार्य करता था। रविवार की रात्रि करीब 3:30 बजे उसकी वही पर कार्य करने वाले व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में हत्या कर दी गई और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 112 कंट्रोल रूम से सुबह करीब 7:45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर एक्सटेंशन में एक व्यक्ति का सिर में चोट लगा शव मिला है।
सूचना के आधार पर नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान चंद्रपाल उर्फ बनवारी पुत्र बुद्धा निवासी नूर नगर सिहानी के रूप में हुई है। संभवत शव देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि सिर में कोई भारी वस्तु से हमला कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जान पड़ताल की जा रही है। ठेके पर कार्य करने वाले एक अन्य सेल्समैन पर हत्या की घटना को अंजाम देने का शक है और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।