यूपी : शादी की पहली रात…पत्नी बोली- बर्बाद हो गई जिंदगी, फिर ससुर ने दिया घिनौना ऑफर, विरोध करने पर बना हैवान

यूपी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक नवविवाहिता के साथ हुई हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है और साथ ही आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसके साथ आपत्तिजनक संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर उसे बंधक बनाकर रखा गया। पीड़िता मैनपुरी के एक मोहल्ला की रहने वाली है और शादी के बाद ससुराल गई थी, जहां शादी की पहली रात ही उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस बारे में उसने सास-ससुर से शिकायत की, लेकिन इसके बाद ससुर ने उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे बंधक बना लिया गया।

पीड़िता के परिवार के अनुसार, बेटी की शादी 1 मार्च 2025 को जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी के बाद पति ने दूरी बनाए रखी और बीमार होने का बहाना दिया। कुछ दिनों बाद पता चला कि वह शारीरिक रूप से अक्षम है। इसके बाद ससुर ने संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू किया और सास भी इसमें शामिल हो गई। ससुराल वालों ने पुत्री से 25 लाख रुपये की मांग की, जिसे कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना गया।

28 अप्रैल को जब पुत्री ससुर को चाय देने गई, तब ससुर ने अश्लील हरकत की और संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर उसने बेटी को बंधक बनाकर रखा। जब हदें पार हो गईं, तो पीड़िता ने जैथरा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला अपने मायके आ गई। मामले में एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें