
- अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Sultanpur : कादीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी शिक्षक द्वारा सनातन का विरोध कर भगवा पहनने वालों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना तब महंगा पड़ गया, जब कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक राजेश गौतम ने माइक छीनकर सरकारी शिक्षक को नसीहत देते हुए कहा कि अमर्यादित टिप्पणी करने का संविधान में कोई जगह नहीं है। विधायक ने शासन-प्रशासन से टिप्पणी करने वाले शिक्षक के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर दी।
इसी मामले को लेकर सोमवार को कादीपुर के अधिवक्ताओं ने पहली बार एसोसिएशन मीटिंग सभागार में विधायक को सम्मानित किया। उसके बाद एक ज्ञापन एसडीएम उत्तम तिवारी को सौंपते हुए कहा कि एमजीवाईएस इंटर कॉलेज में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात और मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रमुख श्याम लाल निषाद द्वारा सनातन धर्म, भगवा व साधु-संतों के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत बार एसोसिएशन कादीपुर ने राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि मोस्ट कल्याण संस्था के प्रमुख ने बीते 2 अक्टूबर को करौंदी कला के अमरेमऊ में बौद्ध बिहार स्थल पर बौद्ध धर्म कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सनातन धर्म, साधु-संतों व भगवा पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने श्याम लाल को नौकरी से बर्खास्त करने एवं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सचिव मंगला तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता जय शंकर तिवारी, दयाराम पाण्डेय, दिवाकर सिंह, दिनेश मिश्र, रन बहादुर सिंह, केके तिवारी, उत्तम उपाध्याय सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान