
Kasganj : सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, विवाहिता के चाचा का आरोप है कि उनके दामाद के अपनी सास से अवैध संबंध थे। इसी के चलते दामाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि सिढ़पुरा थाना पुलिस को बीती देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र के नगला परसी निवासी प्रमोद की 20 वर्षीय पत्नी शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसका शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, शिवानी के परिजनों ने बताया कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव पालिया निवासी नारायण सिंह ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी वर्ष 2018 में सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के नगला परसी निवासी प्रमोद से की थी। मृतका के चाचा का आरोप है कि शिवानी के पति प्रमोद का अपनी सास से अवैध संबंध था, जिसके चलते वह आए दिन शिवानी के साथ मारपीट करता था। बीती देर शाम प्रमोद ने शिवानी की हत्या कर दी।
घटना के बाद से प्रमोद अपने परिजनों के साथ फरार है। मृतका शिवानी के परिजनों ने पति प्रमोद सहित ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।