Lucknow : KGMU में अतिक्रमण हटाने के लिए फिर चला बुलडोजर

Lucknow : लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज लगभग डेढ़ एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। KGMU प्रशासन ने पहले ही इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और न ही स्वेच्छा से परिसर खाली किया। यह छह महीने के भीतर परिसर में अतिक्रमण हटाने की दूसरी कार्रवाई है।

इस जमीन का असली स्वामी माध्यमिक शिक्षा विभाग है। करीब तीन महीने पहले कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह जमीन KGMU को हस्तांतरित की गई थी। तब से ही विश्वविद्यालय ने इन अतिक्रमणकारियों की बेदखली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी। मौके पर लगभग 150 झोपड़ियां थीं और इन्हें पहले नोटिस भी दिया गया था। फिलहाल मौके पर दो बुलडोजर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इस जमीन को KGMU को देने का ऐलान कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें