
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया और धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।
भारत ने रखा 247 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना का बयान
मैच के बाद कप्तान फातिमा सना ने हार की वजह बताते हुए कहा—
- पावरप्ले में हमने बहुत रन लुटाए।
- डेथ ओवरों में भी गेंदबाज नियंत्रण नहीं रख पाए।
- अगर भारतीय टीम को 200 के अंदर रोक लेते तो हमारे लिए लक्ष्य आसान होता।
उन्होंने सिदरा अमीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम की अहम खिलाड़ी हैं और लगातार मेहनत करती हैं।
पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन का संघर्ष
- सिदरा अमीन ने शानदार 81 रन (106 गेंदों में, 9 चौके, 1 छक्का) बनाए।
- उनके अलावा सिर्फ नतालिया परवेज ही 33 रन जोड़ सकीं।
- बाकी सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने फ्लॉप रहे।
भारत की घातक गेंदबाजी
- भारत की ओर से क्रांति गौड ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
- दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
इन दोनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त कर दी।