जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई।

कैसे हुआ हादसा?

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के अनुसार, आईसीयू में भर्ती मरीज बेहद गंभीर हालत में थे और अधिकांश कोमा में थे। ऐसे मरीजों का सर्वाइवल रिफ्लेक्स कमजोर होता है और वे लगातार सपोर्ट सिस्टम पर रहते हैं। आग लगने के बाद वहां जहरीली गैस फैल गई। मरीजों को सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन हालत और बिगड़ने से उनकी मौत हो गई।

शिकार बने ये मरीज

इस हादसे में जिनकी मौत हुई उनके नाम इस प्रकार हैं—

  1. पिंटू (सीकर)
  2. दिलीप (जयपुर)
  3. श्रीनाथ (भरतपुर)
  4. रुक्मणी (भरतपुर)
  5. खुरमा (भरतपुर)
  6. बहादुर (जयपुर)

दमकल की कड़ी मशक्कत

धुएं और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। हादसे के समय आईसीयू में 6 मरीज ही भर्ती थे और दुर्भाग्य से सभी की मौत हो गई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और कई मंत्री अस्पताल पहुंचे। पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मृतकों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आईसीयू से धुआं निकलने की जानकारी स्टाफ को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। हालात बिगड़ने पर स्टाफ वहां से भाग निकला और मरीजों को अकेला छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें