
धर्मशाला : फेस्टीवल सीजन में एचआरटीसी ने स्पेशल बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार से निगम की ओर से स्पेशल बसें चलाई जाएंगी, जो कि डिमांड अनुरूप उपलब्ध होंगी। जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों के लोग बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं, जो कि दीपावली व भैया दूज पर घर आते हैं।
बाहरी राज्यों में कार्यरत लोगों को फेस्टीवल सीजन में घर आने और वापिस लौटने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एचआरटीसी की ओर से हर वर्ष स्पेशल बसें चलाई जाती हैं। उसी तरह इस बार भी स्पेशल बसें चलाने की कवायद में निगम जुट गया है। यही नहीं जिला कांगड़ा के लोग को सोलन, सिरमौर, बद्दी बरोटीवाला, नालागढ़ में नौकरी करते हैं, उनके लिए भी फेस्टीवल सीजन में स्पेशल बसों की व्यवस्था निगम की ओर से की जाती है। जिससे कि घरों से बाहर रहकर रोजगार कमा रहे लोग भी फेस्टीवल सीजन में घर आकर अपने परिजनों के साथ त्यौहार मना सकें।
उधर एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के आरएम साहिल कपूर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़ से स्पेशल बसों का संचालन करेगी। दिल्ली, हरिद्वार व चंडीगढ़ से डिमांड आती है, जिस पर उन्हें बसें मुहैया करवाई जाती हैं। धर्मशाला में बन रही मॉडर्न वर्कशॉप का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है, शेष कार्य एक से डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा।
मॉर्डन वर्कशॉप का 90 फीसदी कार्य पूरा
धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित की जा रही एचआरटीसी मॉर्डन वर्कशॉप का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। वर्कशॉप का एडमिन ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है। अलग-अलग ट्रेड के मैकेनिक के लिए अलग-अलग कमरे बनाए जा चुके हैं। वर्कशॉप का करीब दस फीसदी कार्य शेष है, जिसे एक से डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अनुसार इस वर्कशॉप पर लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!