Jhansi : पुलिस लाइन में लगाया गया ‘वामा वेलनेस कैंप’

  • पुलिसकर्मियों और परिजनों का हेल्थ चेकअप किया गया, लिवर और किडनी की जाँच हुई

Jhansi : पुलिस लाइन में वामा वेलनेस कैंप का आयोजन किया गया। वामा सारथी की जनपद इकाई और डॉ. लाल पैथ लैब्स ने मिलकर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए यह स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें न्यूनतम दरों पर विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।

शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल और उनके परिजनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नियमित जाँच को प्रोत्साहित करना और उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम बनाए रखना था। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ सीओ लाइंस के निर्देशन में की गईं। इस वेलनेस कैंप में चिकित्सकों और लैब विशेषज्ञों ने ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन और थायराइड सहित कई महत्वपूर्ण जाँचें कीं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। लगभग 500 पुलिसकर्मियों एवं परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

वामा सारथी टीम के सदस्यों और उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं, इसलिए उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की नियमित जाँच आवश्यक है। ऐसे आयोजन पुलिस बल की कार्यक्षमता और मनोबल को मजबूत करते हैं। वामा सारथी की जिला इकाई ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित करने की बात कही, ताकि सभी पुलिसकर्मी और उनके परिवार स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

शिविर के अंत में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की धर्मपत्नी निवी मूर्ति ने डॉ. लाल पैथ लैब की चिकित्सक टीम तथा वामा सारथी संगठन के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन से पुलिसकर्मियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी और सभी ने इस पहल की सराहना की।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें