
Prayagraj : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को जनपद भ्रमण के दौरान स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों या ओपीडी में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि बरसात के कारण क्षतिग्रस्त रास्तों और सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर अतिरिक्त फैन और एग्जॉस्ट फैन लगाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सक व स्टाफ का व्यवहार संवेदनशील और सहयोगपूर्ण होना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि स्वरूपरानी चिकित्सालय को और उच्चीकृत किया जाएगा। बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी और संसाधनों में वृद्धि कर इसे बेहतर चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य वी.के. पांडे, सीएमएस, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पांडे, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।