
- फॉरेंसिक टीम ने उठाए साक्ष्य, घायल युवक जिला अस्पताल रेफर
- सीएफओ बोले, प्रथमदृष्टया जर्जर था मकान, ढहने से हुआ हादसा
Bikapur, Ayodhya : कोतवाली बीकापुर के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ माफी चतुर्थ पटेल नगर वार्ड नंबर 11 में मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल लालचंद सरोज पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुँचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इलाज के लिए भेजा, जहाँ चिकित्सक डॉ. अनुराग गुप्ता ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष, एसडीएम श्रेया, नायब तहसीलदार बीकापुर घनश्याम शुक्ला और तारुन के नायब तहसीलदार रामखेलावन ने घटनास्थल पर पहुँचकर जायजा लिया। सीओ पीयूष ने बताया कि कृष्ण देव पांडेय उर्फ राम सरदार पांडेय का मकान जर्जर होने के कारण गिरने से जोरदार आवाज हुई और अंदर बैठे 25 वर्षीय पुत्र विवेकानंद पांडेय, धेनुवावा ग्राम पंचायत निवासी 31 वर्षीय विजय यादव पुत्र हरिहर प्रसाद यादव, जो नगर पंचायत कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 24 वर्षीय शेरपुरपारा निवासी श्रवण यादव पुत्र श्यामलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से एवं जेसीबी से मलबा हटाकर घायलों को निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मकान जर्जर होने के कारण छत ढहने से हादसा हुआ। किसी प्रकार के विस्फोट होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। घायल विवेकानंद पांडेय बीकापुर तहसील में तैनात लेखपाल भीम सिंह के मुंशी का कार्य करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल उठे। धमाके के बाद घायलों के कपड़े और कुछ मांस के टुकड़े दूर जा गिरे। मोबाइल फॉरेंसिक वैन की टीम भी मौके पर पहुँची और जाँच के लिए सैंपल उठाए। सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों को मांस के टुकड़े भी मिले।
अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा उपजिलाधिकारी श्रेया के साथ नायब तहसीलदार बीकापुर घनश्याम शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुँचकर जायजा लिया। एसडीएम श्रेया ने बताया कि घायलों एवं मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। बताया जाता है कि एग्री स्टे के सर्वे का कार्य घायल विवेकानंद पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत मरुई सहाय सिंह में किया जा रहा था। मकान स्वामी का पुत्र विवेकानंद पांडेय नगर पंचायत बीकापुर के लेखपाल भीम सिंह के मुंशी का कार्य करता था और अपना एक ऑफिस घर से अलग बनाकर सर्वे का कार्य करता था। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। चेयरमैन राकेश पांडेय राना ने बताया कि नगर पंचायत की टीम ने पहुँचकर मलबा हटवा दिया है।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!