Hardoi : मंत्री रजनी तिवारी ने न्यू जीएसटी संशोधन पर व्यपारियों से किया संवाद, जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा

Hardoi : रविवार को विकास खण्ड सभागार शाहाबाद में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स विषय पर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं का “विधानसभा सम्मेलन” आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने की व मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री रहे।

सम्मेलन में जीएसटी की संशोधित दरों एवं सुधारों को लेकर व्यापारियों व उपभोक्ताओं के बीच खुलकर संवाद हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य व्यापार को सुगम बनाना तथा टैक्स प्रणाली को अधिक पारदर्शी करना है। उन्होंने कहा कि “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स” से व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी और राजस्व व्यवस्था और अधिक सरल व जनहितकारी बनेगी। वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की तथा शासन-प्रशासन से उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया गया। अंत में मंत्री रजनी तिवारी ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारी हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला महामंत्री सत्येंद्र सिंह राजपूत, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, जीएसटी अधिवक्ता सुमित बाजपेई, अध्यक्ष व्यापार मण्डल महेंद्र गुप्ता राणा, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल सर्वेश गुप्ता, मंच संचालक पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अनिल पाण्डेय,अनुज राजपूत,मनोज राजपूत, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ शरद सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, माताएं-बहनें एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें