
लखनऊ। ठगों ने किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक की गोल्ड लोन योजना में फर्जी कागजात और नकली सोना रखकर 88,32,882 का लोन ले लिया और फरार हो गये। ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत के निर्देश पर टीम ने वाराणसी निवासी रविशंकर वर्मा व चन्दौली निवासी संतोष कुमार सेठ को धर दबोचा और जेल भेज दिया।
भदोही में बैंक द्वारा संचालित एग्री गोल्ड लोन स्कीम के तहत किसानों को उनके खेती से सम्बन्धित क्रेडिट एवं अन्य कार्यों के लिए वित्तीय सहायता बतौर डिमाण्ड लोन,कैश क्रेडिट,ओवर ड्रफ्ट,पार्ट टर्म,लांग टर्म लोन प्रदान किया जाता था। ठगों ने बैंक के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके नकली सोने के आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र मेसर्स श्री कृष्णा गोल्डवार टेस्ट लैब वाराणसी के नाम से तैयार कर तथा भूमि के फर्जी खतौनी व नकली सोना प्रतिभूति के रूप में नकली सोना गिरवी रख दिया।
एग्री गोल्ड लोन स्कीम के अन्तर्गत अलग-अलग तारीखों में 88,32,882 का लोन लेकर फरार हो गये। लोन लेकर फरार होने के बाद शाखा प्रबन्धक की तहरीर पर दायर मुकदमें में ईओडब्ल्यू की टीम ने वांछित अभियुक्त रवि शंकर वर्मा पुत्र मंगला प्रसाद निवासी-डी 54/107 एन.जद्दु मण्डी, लक्सा,वाराणसी व संतोष कुमार सेठ पुत्र बचानू सेठ, निवासी भोजपुर रतनपुर थाना मुगलसराय, चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही इन अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेकर फरार चल रहे अन्य आरोपियों के बारे में भी पूंछतांछ करेगी।