
भास्कर ब्यूरो
- पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Kannauj : गुरसहायगंज कन्नौज लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
थाना तालग्राम के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस किलोमीटर संख्या 179.5 पर रविवार की दोपहर बाद आसपास के ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़े देखा। युवक का शव पड़े होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।