
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : तिकुनिया चौराहा से अलीगंज होते हुए बस्तौला चौराहे तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़ा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क पर कहीं भी कार्य होता नजर नहीं आ रहा, जबकि सड़क किनारे खुदाई कर गिट्टी-बजरी के बड़े-बड़े ढेर डाल दिए गए हैं, जिन पर अब झाड़ियां और घास उग आई हैं।
राहगीरों का कहना है कि अधूरे निर्माण के कारण सड़क पर आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। गाड़ियों का संतुलन बिगड़ने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हुए हैं। वहीं सड़क पर बनने वाली पुलिया का काम भी अधूरा पड़ा है। अब तक मुश्किल से 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है।
स्थानीय नागरिकों और गरीब मजदूर किसान पार्टी के के.के. यादव ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र गति से शुरू कराया जाए। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य गांवों को सुगम सड़कों से जोड़ना है, परंतु इस मार्ग की स्थिति योजना के उद्देश्यों के विपरीत और उपेक्षित दिख रही है।
स्थानीय जनता ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि राहगीरों की परेशानी खत्म हो सके और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का वास्तविक लाभ ग्रामीणों तक पहुंच सके।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!