Lakhimpur : श्रीराम जन्मोत्सव पर झूम उठा सुहेला

  • कथा व्यास आचार्य अजयानंद महाराज ने कराया राम जन्म का दिव्य श्रवण

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : स्थानीय हनुमान मंदिर, सुहेला में प्रवाहित हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य अजयानंद महाराज ने भगवान श्रीराम के अवतरण की मनोहारी कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है और सज्जनों को पीड़ा पहुँचती है, तब-तब परमात्मा स्वयं अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं। उन्होंने तुलसीदासजी की चौपाई “जब-जब होइ धरम की हानी, बाढ़इ असुर अधम अभिमानी।
तब-तब प्रभु धरि मनुज शरीरा, हरहिं सकल सज्जन भव पीरा॥” का भावार्थ सुनाकर बताया कि श्रीराम का जन्म धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हुआ। जब कथा व्यास ने “भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी” का गान प्रारंभ किया तो समूचा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।

श्रोताओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को भक्ति और उल्लास के साथ मनाया। कई श्रद्धालु हर्षातिरेक में नृत्य करने लगे और पूरा वातावरण कुछ देर के लिए राममय हो उठा। कथा श्रवण के दौरान क्षेत्रभर से आए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भूपेंद्र दीक्षित, सुरेश पांडेय, सरोज मिश्रा, आनंद त्रिवेदी, राजकुमार, राजनारायण, राममोहन मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र, मुकेश कुमार, वेदप्रकाश अग्निहोत्री तथा जया अग्निहोत्री सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें