
- अग्निकांड में लगभग एक लाख रुपये क्षति का अनुमान
- विधायक ने पीड़ित को दिया आर्थिक मदद का भरोसा
Banda : शार्ट सर्किट होने से खपरैलदार मकान में अचानक आग लगने से घर-गृहस्थी समेत कीमती सामान खाक हो गया। घटना के वक्त घर पर ताला बंद था। ग्रामीणों ने कड़ी मशककत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ खाक हो गया। अग्निकांड में लगभग एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। क्षेत्रीय विधायक ने पीड़ित परिवार के आंसू पोंछते हुए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
फतेहगंज थाना क्षेत्र स्थित बघेलाबारी गांव निवासी विनीता पांडेय पत्नी अंकित पांडेय घर पर ताला लगाकर अपने मायके चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के कोलौंहा गांव दशहरा मनाने गई थी। शनिवार की देर रात सूने घर में अचानक आग लग गई।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग की लपटें उठती देखीं तो घटना की जानकारी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी का जुगाड़ करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर काबू पाने से पहले ही सब कुछ खाक हो गया। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामिनी गांव पहुंच गई। अग्निपीड़िता ने बताया कि वह बच्चों के साथ अकेले रहती है। पति परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। पीड़िता का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। अग्निकांड में लगभग एक लाख रुपये क्षति का अनुमान है।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के आंसू पोछे। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए उपजिलाधिकारी अतर्रा को पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए।











