Basti : BSA शिक्षक विवाद ने पकड़ा तूल, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Basti : सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और शिक्षक वृजेन्द्र वर्मा के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

5 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि एकतरफा विभागीय जांच को निरस्त कर शासन स्तर पर जांच समिति बनाकर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए शिक्षक वृजेन्द्र वर्मा को न्याय दिलाया जाए।

मुख्यमंत्री को भेजे गए 5 सूत्रीय ज्ञापन में शासन स्तर पर जांच समिति बनाकर प्रकरण के सभी बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच, बीएसए और शिक्षक के बीच हुए विवाद के मुख्य बिंदुओं की जांच, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को निकालकर सभी तथ्यों की जांच, विवाद के बाद शिक्षक वृजेन्द्र वर्मा को बीएसए के कमरे और बाहर मारने-पीटने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर वैधानिक, विभागीय कार्यवाही एवं मुकदमा दर्ज किए जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन देने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सीतापुर में बीएसए और शिक्षक के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। वायरल वीडियो से सच को समझा जा सकता है, किन्तु विभागीय उच्चाधिकारी बीएसए को बचाने में लगे हैं, परंतु शिक्षक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों की उच्च स्तरीय शासन स्तर पर जांच कराकर शिक्षक को न्याय दिलाया जाए।

यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, राजकुमार सिंह, शैल शुक्ल, अभय सिंह यादव, दिवाकर सिंह, ओंकार उपाध्याय, रामपाल वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, त्रिलोकीनाथ, राजेश कुमार, रीता शुक्ला, विनय कुमार, विनोद यादव, जितेन्द्र बहादुर और रामतीरथ वर्मा सहित संघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें