
नई दिल्ली । आध्यात्मिक इंस्टीट्यूट चलाने वाले स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जहां पुलिस रिमांड के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। ब्लैकमेल कर छात्राओं का शोषण करने वाले बाबा की जेल में पहली रात बेहद दर्दनाक गुजरी। दिल्ली के वसंतकुंज में आध्यात्मिक इंस्टीट्यूट चलाने के नाम पर छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को शुक्रवार को जेल में भेज दिया गया है।
जेल में पहली रात बाबा की बहुत दर्दभरी रही और उसे वहां का खाना तक पसंद नहीं आया। बाबा की हालत ये रही कि वह रातभर करवट ही बदलता रहा और ठीक से सो भी नहीं पाया। बाबा को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया है। 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से बाबा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। चैतन्यानंद की पुलिस रिमांड खत्म हो चुकी है जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल ले जाया गया है। जहां पर उसे जेल नंबर 4 में रखा गया है। तिहाड़ के जेल नंबर 4 में मुलायजा वार्ड में बाबा को रखा गया है। ये वो वार्ड है जहां पर फर्स्ट टाइमर आरोपियों को रखा जाता है। यहां पर सभी तरह के आरोपी बंद हैं।