वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स पड़े बीमार, खाने की जांच रिपोर्ट आई सामने, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी दिया बयान

भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया A टीम से जुड़ी बड़ी खबर कानपुर से सामने आई है। यहां टीम के कप्तान जैक एडवर्ड्स सहित 4 खिलाड़ी अचानक बीमार पड़ गए। शुरुआती आशंका जताई गई थी कि उन्हें होटल के खाने से फूड इंफेक्शन हुआ है। इसी कारण खाद्य विभाग ने होटल से खाने के सैंपल इकट्ठा किए थे।

जांच रिपोर्ट में साफ हो गया कि खाने में किसी भी तरह की आपत्तिजनक या गलत चीज नहीं पाई गई।

खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने पर क्या बोले जिम्मेदार?

  • BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा—
    “अगर खाने में खराबी होती तो सभी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार पड़ते। जिस होटल में वे ठहरे हैं, वह शहर के बेहतरीन होटलों में गिना जाता है।”
  • टीम मैनेजर ने बताया कि खिलाड़ियों को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया और कुछ खिलाड़ियों को अस्पताल भी ले जाया गया।
  • होटल प्रबंधन ने भी सफाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने की वजह खाना नहीं बल्कि मौसम में बदलाव हो सकता है।

अच्छी खबर

कप्तान जैक एडवर्ड्स की तबीयत बिगड़ने की खबर जरूर आई थी, लेकिन वे फिट होकर तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में खेलने उतरे।

सीरीज की स्थिति

  • पहला वनडे: भारत A ने 171 रनों से जीत दर्ज की।
  • दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया A ने 9 विकेट से वापसी की।
  • तीसरा और अंतिम वनडे: कानपुर में निर्णायक मुकाबला जारी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें