
अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कपड़े और जरूरी सामान के साथ-साथ कुछ स्मार्ट गैजेट्स पैक करना बिल्कुल न भूलें। ये गैजेट न सिर्फ आपके सफर को आरामदायक बनाएंगे बल्कि कई परेशानियों से भी छुटकारा दिलाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे कुछ गैजेट्स के बारे में, जो ट्रैवल के दौरान जरूर साथ होने चाहिए।
ब्लूटूथ ट्रैकर
एयरटैग या जियोटैग जैसे ब्लूटूथ ट्रैकर आपके सामान की सुरक्षा के लिए बेस्ट हैं। इन्हें स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप बैग या लगेज की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन—यह गैजेट आपको सामान भूलने या चोरी होने की टेंशन से बचा लेगा।
मल्टीपर्पज चार्जर और यूनिवर्सल एडेप्टर
अलग-अलग गैजेट्स के लिए कई चार्जर ले जाना झंझटभरा काम होता है। मल्टीपर्पज चार्जर इस परेशानी को हल कर देता है क्योंकि एक ही चार्जर से आप फोन, टैबलेट और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, विदेश यात्रा के दौरान सॉकेट का डिजाइन अलग होता है। ऐसे में यूनिवर्सल एडेप्टर आपके लिए लाइफसेवर साबित होगा।
पावरबैंक
पहाड़ों या रिमोट एरिया में घूमने का प्लान है तो पावरबैंक जरूर पैक करें। इससे आपका फोन और अन्य डिवाइस लंबे समय तक चार्ज रहेंगे। सफर के दौरान फोटो-वीडियो बनाने में बैटरी डिस्चार्ज होने का डर भी नहीं रहेगा।
गारमेंट स्टीमर
ट्रैवल बैग में कपड़े रखने से अक्सर उनमें सिलवट पड़ जाती है। होटल में प्रेस मिलना हर बार आसान नहीं होता। ऐसे में एक गारमेंट स्टीमर काम आता है, जिससे आप कहीं भी अपने कपड़े झटपट प्रेस कर सकते हैं और हमेशा स्मार्ट दिख सकते हैं।