सोशल मीडिया पर छाया ‘तेरे इश्क में’, बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

आनंद एल राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शक इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी इस टीज़र की जमकर सराहना कर रहे हैं।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने निर्देशक आनंद एल राय को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “आनंद एल राय जी को ढेर सारी शुभकामनाएं।” अमिताभ बच्चन के इस संदेश ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी।

साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में टीज़र की तारीफ करते हुए लिखा, “टीज़र बहुत पसंद आया! कृति सेनन और धनुष को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं!” उनकी इस उत्साहित प्रतिक्रिया ने फिल्म के प्रति दर्शकों के जोश को नई ऊंचाई दे दी। वहीं अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “पिछली बार मुझे ये जलन ‘एनिमल’ ट्रेलर में महसूस हुई थी, मैं एक छोटे शहर से हूं, और टीज़र का आखिरी डायलॉग मेरे दिमाग में चुभ गया।” उनका यह पोस्ट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

टीज़र रिलीज़ के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसे अब तक 25 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और यह हिंदी भाषा में यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। ‘तेरे इश्क में’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। पटकथा हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है, जबकि निर्देशन का जिम्मा आनंद एल राय ने संभाला है। ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के गीतों से सजी यह फिल्म, धनुष और कृति सेनन की जोड़ी के साथ 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में विश्वभर में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें : यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री बोली- ‘धरने पर जो शिक्षक बैठें हैं उनपर एक्शन लूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें