IND-W vs PAK-W: कोलंबो में भिड़ेंगी दोनों टीमें, ‘नो हैंडशेक’ पर मच सकता है बवाल…जानें पिच रिपोर्ट

IND-W vs PAK-W 2025: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. महिला वनडे विश्व कप के इस मुकाबले में दोनों देशों के बीच क्रिकेट कौशल के साथ भावनाओं की भी जंग रहेगी. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अब तक 11 में 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को केवल तीन टी20 में जीत मिली है. भारत की टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी और पाकिस्तान के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है.

 भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रन से हराया और मजबूत शुरुआत की. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम का मध्यक्रम भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर चुका है. 124 रन पर छह विकेट गिरने के बाद निचला मध्यक्रम 250+ रन तक पहुंचा, जो टीम की बल्लेबाजी गहराई और आत्मविश्वास को दर्शाता है. 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर सवाल

पाकिस्तान की महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम का स्कोर कम रहा. फातिमा सना और डायना बेग ने गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों का योगदान न के बराबर रहा. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पाकिस्तान को जीतने के लिए कमाल करना होगा.

कोलंबो की पिच पर नजर

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. मैच की शुरुआत में बल्लेबाज रन बना सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़ेंगे, स्पिन गेंदबाज असर दिखाने लगेंगे. भारत के लिए दीप्ति शर्मा इस पिच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह भी चोट से लौट चुकी हैं, लेकिन अभ्यास में वह पूरी लय में नहीं दिखी.

मौसम का असर

कोलंबो में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. सुबह 100% बारिश की संभावना के कारण खेल प्रभावित हो सकता है. दोपहर और शाम के लिए मौसम बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन उम्मीद है कि मैच पूरी तरह से नहीं रुकेगा. मौसम की अनिश्चितता दोनों टीमों के लिए रणनीति बदल सकती है.

‘नो हैंडशेक’ विवाद की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, टॉस के समय भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा नहीं होगी. मैच के बाद भी ‘नो हैंडशेक’ की परंपरा जारी रहने की संभावना है. 2022 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान महिला खिलाड़ियों के बीच भी ऐसे तनावपूर्ण संकेत देखे गए थे.

टीम इंडिया की संभावित इलेवन

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी — ये खिलाड़ी भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाए रखेंगे. भारत का प्रमुख लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड बनाए रखना है.

पाकिस्तान की संभावित इलेवन

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर). पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत के लिए पूरी तरह से मेहनत करेगी. बल्लेबाजों को मजबूत प्रदर्शन करना होगा, अन्यथा भारत का दबदबा कायम रहेगा. 

मुकाबले का समय

मैच दोपहर तीन बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा, जिसकी क्षमता लगभग 35,000 दर्शकों की है. महिला वनडे में दर्शक उत्साहित हैं और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी होंगी.

भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट का हेड-टू-हेड

वनडे महिला क्रिकेट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है. कुल 11 मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान एक भी वनडे नहीं जीत सकी है. यह रिकॉर्ड भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ भी देगा और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें