यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री बोली- ‘धरने पर जो शिक्षक बैठें हैं उनपर एक्शन लूंगी’

UP News : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर पिछले 10 दिनों से शिक्षकों का ऑफलाइन ट्रांसफर लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर धरना जारी है। इस बीच, मंत्री ने धरने पर बैठे शिक्षकों को अराजक तत्व करार देते हुए कहा है कि ये लोग वास्तविक शिक्षक नहीं हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह आंदोलन विपक्ष की साजिश का हिस्सा है, और कुछ अराजक तत्व शिक्षकों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं। मंत्री ने चेतावनी दी है कि इन अराजक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शिक्षकों को ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

शनिवार देर रात अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में है और मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट और आवश्यक दस्तावेज सीएम को भेज दिए गए हैं, और आदेश मिलते ही ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं है, लेकिन सरकार शिक्षकों के हित में ही निर्णय लेगी।

मंत्री ने शिक्षकों से अपील भी की कि वे धरना खत्म करें और अपने विद्यालयों में लौटें। उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों की पढ़ाई का है, न कि आंदोलन का। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना विभागीय अनुमति या अवकाश के धरने पर बैठे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ की दयालु प्रवृत्ति की ओर संकेत करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम ने खुद निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें न्याय मिले। लेकिन कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, और इन लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं। यदि वे अनुशासन छोड़ देंगे, तो बच्चों को क्या सिखाएंगे? उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे राजनीति से दूर रहकर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।

क्या है ऑफलाइन तबादला का मामला?

दरअसल, यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने इस सत्र में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन दिए थे। शासन के आदेश के बाद विभाग ने ऑनलाइन आवेदनों पर निर्णय लेकर ट्रांसफर कर दिए, लेकिन ऑफलाइन आवेदन अभी भी पेंडिंग हैं।

कुल मिलाकर, राज्यभर में करीब 1641 शिक्षकों ने ऑफलाइन आवेदन किया था, जिनके ट्रांसफर अब लंबित हैं। शिक्षकों का आरोप है कि उनके द्वारा लगाए गए एनओसी (No Objection Certificate) को अगले साल तक मान्य किया जाए। विभाग मौखिक तौर पर कह रहा है कि एनओसी मान्य है, लेकिन शिक्षक लिखित आदेश की मांग कर रहे हैं।

इसी मांग को लेकर शिक्षक बीते 24 सितंबर से गुलाब देवी के आवास पर धरने पर हैं, और उनकी यह मांग है कि ऑफलाइन आवेदन और एनओसी को आगामी सत्र में भी मान्य किया जाए।

यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें