Bahraich : तेंदुए ने मचाया आतंक, महिला पर घर में सोते वक्त हमला

Bahraich : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत रमपुरवा के बजकटी गांव निवासी मायावती 50 पत्नी मोहन पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मामला बीती रात करीब एक बजे का है, जब मायावती अपने घर पर सो रही थीं। अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हाका लगाकर तेंदुए को भगा दिया।

हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया, जहाँ एनएम प्रियंका गौतम ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के लिए एंबुलेंस 108 से रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही जंगली जानवरों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने इलाके में पिंजरा लगवाने की मांग की है। वन विभाग की ओर से तत्काल सहायता के रूप में 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई।

मौके पर ग्राम प्रधान रामपुरवा विनोद कुमार, ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, वन दरोगा अनिल कुमार और वॉचर विकास राजपूत मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें