
- देर शाम श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री यहां पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित एक सम्मान समारोह में सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे। इसके
अलावा वे यहां कई अन्य कार्यक्रमाें मे भी भाग लेंने के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री याेगी सबसे पहले लहरतारा चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) जाएंगे। वे यहां ‘डीएसआर कॉन्क्लेव’ के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। वे यहा स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में नगर के कई सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री याेगी अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में 250 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह में भी शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद सीएम श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते जिला प्रशासन के अफसर समीक्षा बैठक के साथ सुरक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुटे रहे।
डायरेक्ट सीडेड राइस कॉन्क्लेव में प्रदेश के कृषि मंत्री भी हाेंगे शामिल
चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) में आयोजित डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश से 300 वैज्ञानिक, कंपनियों, संगठनों के प्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहेंगे।