
- स्थानीयों का फूटा गुस्सा, बोले – प्रशासन सिर्फ बैठकों में व्यस्त
Vrindavan, Mathura : पवित्र नगरी वृंदावन रविवार को वाहनों के जाम में ऐसी जकड़ी कि गलियां कराह उठीं। सुबह से ही हर गली और मोड़ पर गाड़ियों की कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु और स्थानीय लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। जहां सामान्य दिनों में स्थानीय वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है, वहीं रविवार को बाहर से आई गाड़ियों ने सड़कों को पूरी तरह पाट दिया। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिखी और प्रशासन नदारद रहा। अव्यवस्था का आलम यह था कि श्रद्धालु पैदल निकलने को भी मजबूर हो गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन केवल बैठकों और योजनाओं तक सीमित है, जमीनी कार्रवाई शून्य है। कई बार विरोध और शिकायतों के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला। हालात ऐसे रहे कि ई-रिक्शा चालकों और राहगीरों के बीच कई जगह तीखी नोकझोंक भी हुई। अगर स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले त्योहारों में वृंदावन की गलियां पूरी तरह ठप हो सकती हैं। लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत ठोस कदम उठाए, ताकि श्रद्धालुओं की नगरी जाम की कैद से आज़ाद हो सके।