
निचलौल, महराजगंज। शनिवार देर रात्रि में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शुभानअल्लाह ख़ान (32 वर्ष), पुत्र कासिम ख़ान, निवासी ठूठीबारी कस्बा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 08/20/23 स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से अवैध चरस लाकर इटहिया मंदिर क्षेत्र में बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भरवलिया कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से 245 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौला गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें नेपाल का सिम कार्ड लगा था।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह चरस नेपाल से खरीदकर भारत लाया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव, एसएसबी निरीक्षक सामान्य सुभाष चंद्र, एसएसबी निरीक्षक सामान्य सर्वेश यादव और लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी नवनीत नागर शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी