
शोभित हत्याकांड : मुरादाबाद में सोमवार दोपहर मुरादाबाद की सड़कों पर दहशत का माहौल उस वक्त बन गया जब कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। गांव के बीचोबीच हमलावरों ने दिनदहाड़े युवक शोभित ठाकुर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे घरों में दुबक गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही सेकंड में चली गोलियों ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान शोभित को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हत्या की खबर फैलते ही पूरे शहर में सनसनी मच गई।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कटघर, फॉरेंसिक टीम और कई थानों की पुलिस बलदेवपुरी गांव पहुंची। इलाके की नाकाबंदी कर चप्पे-चप्पे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावर बाइक से मौके से फरार हो गए थे।
रातभर चली कॉम्बिंग के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। देर रात पीतल बस्ती और बलदेवपुरी इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी, जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया।
घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों की पहचान अक्कू और जतिन निवासी पीतल नगरी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शोभित ठाकुर हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर स्थल से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों का खुलासा हो सके। बलदेवपुरी और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इस सनसनीखेज वारदात ने शहरवासियों को दहला दिया है। लोग दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से सहमे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी