फतेहपुर : कच्चा मकान गिरने से पूरा परिवार दबा, एक की मौत, चार गंभीर घायल

फतेहपुर। जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के गोझ गांव में रविवार भोर पहर कच्चा मकान अचानक भर भराकर ढह गया। हादसे में घर के अंदर सो रहे परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। मलबा हटाए जाने पर परिवार के मुखिया हीरालाल कुरील (55 वर्ष) पुत्र स्व. नन्हूं की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में पुत्री रीना उर्फ चुनकी (25), मीना (23), पुत्र योगेन्द्र (18) और माँ सुखरानी (75) शामिल हैं। सभी को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार बारिश के चलते दीवारें कमजोर हो गई थीं, इसी वजह से कच्चा मकान अचानक ध्वस्त हो गया। हीरालाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य कराया।

यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें