
पूरनपुर, पीलीभीत। वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत पूरनपुर रेंज के अंतर्गत खमरिया पट्टी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वन विभाग ने स्कूली बच्चों के बीच वन्यजीव संरक्षण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम के जरिए बच्चों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना बताया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणामों में कीर्ति (कक्षा 5) ने प्रथम स्थान, अंजली वर्मा (कक्षा 5) ने द्वितीय स्थान तथा विशाल (कक्षा 4) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्रों को पक्षियों के घोंसले वितरित किए गए ताकि वे पक्षी संरक्षण के महत्व को व्यवहार में ला सकें।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवांगी, पूनम सिंह, अध्यापिका अंजली वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल कुमार, वन रक्षक सुरजीत कुमार एवं निपेंद्र कुमार मौजूद थे। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बच्चों को वन्यजीवों की सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “आज की पीढ़ी ही कल के पर्यावरण की संरक्षक है, बच्चों को बचपन से ही प्रकृति से जोड़ना सबसे बड़ा निवेश है। कार्यक्रम का समापन बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और जागरूकता के संदेश के साथ हुआ।
यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : 5 मिनट पहले हुआ होता धमाका तो कई बच्चों की जाती जान… पीड़ित बोला- ‘लग रहा था… सुतली बम फटा हो’