
Hardoi : शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा डाले गए छापे में सात लोगों को पुलिस ने पकड़कर कोतवाली लाया था। पुलिस की जांच में चार लोगों द्वारा अपने वाहन संबंधी कार्य जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन स्थानांतरण आदि के लिए एआरटीओ कार्यालय आने की पुष्टि होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस की पूछताछ और जांच के बाद एआरटीओ ने शनिवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए शेष तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 318(4) और 319(2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इन तीनों पर आरोप है कि वे एआरटीओ कार्यालय में अपने वाहन संबंधी कार्य कराने आए लोगों को बरगलाकर कार्य कराने की जिम्मेदारी लेते थे और अवैध वसूली करते थे।
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी एआरटीओ कार्यालय में मिल रही शिकायतों के आधार पर लखनऊ से आए डीटीसी और आरटीओ ने छापा डालकर सच्चाई जानने का प्रयास किया था। एआरटीओ ने कार्यालय और परिसर के आसपास अराजक तत्वों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा था।
यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई
Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण