
बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा है कि बरेली में इस वक्त पूरी तरह से अमन और शांति का माहौल है। लेकिन समाजवादी पार्टी इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
मौलाना ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि जुमे की नमाज शांति और सौहार्द के साथ अदा की गई, लोग नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों को लौट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां-जहां समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गया, वहां माहौल बिगड़ा और अशांति फैली।
मौलाना रज़वी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि बरेली का मामला स्थानीय है, इसलिए बाहरी लोगों को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हालात सामान्य बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बरेली को सम्भल बनाने की कोशिश की तो आल इंडिया मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता मुंहतोड़ जवाब देंगे।
मौलाना ने पुलिस-प्रशासन से अपील की कि बाहरी लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारा बरकरार रहे।
यह भी पढ़ें : Hamirpur : ग्राम प्रधान की दबंगई, जांच टीम और ग्रामीणों को बनाया बंधक