Hamirpur : ग्राम प्रधान की दबंगई, जांच टीम और ग्रामीणों को बनाया बंधक

  • गौशाला की जांच में लेखपाल और ग्राम प्रधान आमने सामने

Hamirpur : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहर में शनिवार को गौशाला के शिकायत की जांच करने गए लेखपाल को ग्राम प्रधान ने बगैर अनुमति के गौशाला में घुसने के विवाद में बंधक बना लिया। लेखपाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जबकि प्रधान ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौहर के लेखपाल छत्रपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह तीन अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर गौशाला जांच के लिए शिकायतकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे थे। इसी बीच चरवाहे की सूचना पर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद मौके पर आ धमके और लेखपाल से नाराजगी जाहिर करते हुए बगैर अनुमति के गौशाला में दाखिल होने पर आपत्ति जताते हुए गौशाला के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और गौशाला में बंधक बनाकर सरकारी कर में बाधा उत्पन्न की।

वहीं ग्राम प्रधान ने तहसील दिवस में शिकायत करके लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम प्रधान राममिलन निषाद का आरोप है कि लेखपाल विपक्षियों से सांठ-गांठ कर गांव में राजनीति करके पार्टी बंदी को बढ़ावा दे रहे हैं। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें लेखपाल की कोई शिकायत नहीं मिली है। प्रधान ने समाधान दिवस में शिकायत दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें