‘मम्मी सो जाए, तो चैट करूं’! बॉयफ्रेंड` से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया

लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में एक 15 साल की किशोरी ने इंस्टाग्राम पर पड़ोस के लड़के से बात करने के लिए अपनी मां के खाने में तीन महीने तक नींद की गोलियां मिलाई। किशोरी की मां, जो बुटीक चलाती हैं और घरों में खाना बनाती हैं, इस दौरान लगातार कमजोरी और गहरी नींद की समस्या से जूझ रही थीं। जब उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई, तो रिपोर्ट में नींद की गोलियों का असर सामने आया।

सच का खुलासा:
जांच के बाद किशोरी से सख्ती से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह तीन महीने से अपनी मां के खाने में रोजाना नींद की गोलियां मिला रही थी, ताकि वह रात में इंस्टाग्राम पर पड़ोस के लड़के से बेधड़क चैट कर सके। लड़के ने किशोरी को यह गोलियां लाकर दी थीं।

किशोरी को लोकबंधु अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के लिए भेजा गया, जहां अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि किशोरी की मां बेटी के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कानूनी कार्रवाई नहीं करने, बल्कि सुधार का रास्ता चुनने का फैसला किया है। किशोरी को समझाया गया है कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करें, चैटिंग के लिए नहीं, और मां को भी बेटी को समय देने और बातचीत करने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें