Barabanki : अर्धनग्न बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत, पहचान नहीं हो सकी

Barabanki : अयोध्या-लखनऊ रेलखंड पर शुक्रवार देर रात एक भयावह घटना सामने आई। दरियाबाद थाना क्षेत्र के रानेपुर क्रॉसिंग के पास रेलवे अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे लाइन किनारे एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक लगभग 58-60 वर्षीय बुजुर्ग हैं।

सूचना के अनुसार, बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर मृत्यु को प्राप्त हुए। शव की हालत से प्रतीत हो रहा था कि उनके ऊपर केवल पैंट था और बाकी शरीर अर्धनग्न अवस्था में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरियाबाद चौकी प्रभारी गौरव अवस्थी ने बताया कि मृतक का शरीर पूरी तरह कट गया था और उसके पास कोई पहचान पत्र या अन्य सामग्री नहीं मिली। आसपास के गांवों में पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी मृतक की जानकारी नहीं थी। प्रारंभिक जांच में मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ या मंदबुद्धि प्रतीत होते हैं।

शव को तीन दिन तक पहचान के लिए रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट विवरण सामने आएगा। पुलिस ने कहा कि पहचान न होने तक शव का सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई

Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें