Bahraich : डबल इंजन की सरकार, सड़के बदहाल, राहगीर परेशान, ग्रामीणों ने उठाया सड़क निर्माण का मुद्दा

  • खस्ताहाल सड़कें दे रही ‘मौत को दावत, कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशासन- राहगीर परेशान

Mahsi, Bahraich : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त अभियान चला रहे हैं वही जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है बताते चलें कि। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के कोदही से कनेरा को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की 2 किलोमीटर से लंबी सड़क निर्माण को तरस रही है, यह खस्ता हाल सड़क दो दर्जन से ज्यादा गांव को जोड़ती है। लेकिन बदकिस्मती राहगीरों की है कि इस सड़क पर स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ती, और पड़ेगी भी कैसे, पड़ोस से ही मजह 3 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली हाइवे जो बनी है बता दें कि सड़क की खस्ताहाल से वाहन चालक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

5 वर्ष से सड़क के बीच एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे को विभागीय और जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर रहे है। कई दो पहिया वाहन चालक सड़क से गुजरते समय गड्ढे में गिर भी चुके है, जिससे राहगीरों का संतुलन बिगड़ गया है यह तो किसी बड़े हादसे को न्योता देता दिख रहा है। खराब सड़क से राहगीरों को निकलना लोहे के चना चबाना जैसा है ग्रामीण रवि प्रकाश चौरसिया, मुल्कराज, सर्वेश कुमार सिंह, आशीष चौरसिया, ललित कुमार, निर्मल कुमार, दिनेश कुमार चौरसिया आदि लोगों ने बताया सड़क खराब होने की वजह से राहगीर आना-जाना बंद कर दिए हैं जिसके कारण व्यापारियों और दुकानदारों के ऊपर काफी नुकसान का असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें