
शिमला : हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन इस साल रफ्तार पर है। प्रदेश की विभिन्न मंडियों में अब तक करीब दो करोड़ साठ लाख सेब पेटियों का कारोबार हो चुका है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एमआईएस योजना के तहत 82 हजार मीट्रिक टन सेब बागवानों से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार सेब उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक रहा है और सेब सीजन 15 नवंबर तक जारी रहेगा।
बागवानी मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मंडियों में अब तक 1 करोड़ 24 लाख 30 हजार पेटी, जबकि मंडियों के बाहर 1 करोड़ 34 लाख 86 हजार पेटियों का कारोबार दर्ज हुआ है। बीते साल तीन अक्तूबर तक प्रदेश में केवल 1 करोड़ 80 लाख पेटियां ही बाजार तक पहुंची थीं। यानी इस बार का सीजन अब तक के आंकड़ों में काफी आगे है।
मंडी जिले में सेब सीजन लगभग पूरा हो चुका है, जहां 49,177 मीट्रिक टन सेब मंडियों को भेजा गया है। वहीं कुल्लू जिला में सीजन अंतिम चरण में है और अब तक 32 लाख पेटियों का कारोबार हो चुका है। किन्नौर में भी सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ी है, जहां 15 लाख पेटियां बाजार तक पहुंच चुकी हैं और करीब 5 लाख पेटियां अभी आनी बाकी हैं।
इस बीच, भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा कभी भी किसान-बागवानों की हितैषी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भारी बारिश से सड़कों को नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार ने समय रहते सड़कें बहाल कीं और बागवानों का सेब सुरक्षित मंडियों तक पहुंचाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं, वहां छोटी गाड़ियों से सेब ढुलाई की व्यवस्था की गई है।
बागवानी मंत्री ने कहा कि यदि कहीं सेब सड़ रहा है, तो उसे डिस्पोज करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेता किसानों के नहीं, बड़े आढ़तियों और कॉरपोरेट घरानों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस सरकार ने लंबे इंतजार के बाद यूनिवर्सल कार्टन लागू किया, जिससे बागवानों को राहत मिली है, लेकिन भाजपा विधायक इसे बंद करने की बात कर रहे हैं।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नेगी ने कहा कि इस बार की आपदा में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे के दौरान 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया था, लेकिन अब तक एक रुपया भी हिमाचल को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सेब सीजन को और सुचारू बनाने के लिए स्थायी व्यवस्थाएं की जाएंगी।