Ghaziabad : तेज रफ्तार कार ने ली 3 महिलाओं की जान

Ghaziabad : सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार गाड़ी लाल कुआं से आते हुए जीटी रोड पर राकेश मार्ग की तरफ मोड़ रही थी। गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोग जबरदस्त टक्कर लगने से उड़ गए। चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में सिहानीगेट पुलिस और राहगीरों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया और चौथा व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे लाल कुआं की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ग्लैंजा गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि मॉर्निंग वॉक कर रही तीन महिलाएं और एक व्यक्ति कार की चपेट में आ गए। कार की जबरदस्त टक्कर लगने से मीनू, सावित्री, कमलेश और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। विपिन नामक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

हालांकि हादसा कैसे हुआ, इस बात की आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी चालक कहीं न कहीं नींद की झपकी में था और तेज रफ्तार में राकेश मार्ग के पास गाड़ी मोड़ने का प्रयास कर रहा था। गाड़ी की तेज़ गति के कारण सभी लोग टक्कर की चपेट में आ गए। गाड़ी की चपेट में आए लोगों को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

एसीपी उपासना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि भाटिया मोड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ग्लैंजा गाड़ी ने 55 वर्षीय महिला मीनू पत्नी भगत सिंह, 57 वर्षीय महिला कमलेश पत्नी दयानंद, 60 वर्षीय महिला सावित्री पत्नी दरियाब सिंह, सभी निवासी कोटगांव, और 48 वर्षीय विपिन शर्मा निवासी श्याम विहार कॉलोनी को टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में तीनों महिलाओं को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विपिन शर्मा जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मौके से गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। ड्राइवर की तलाश जारी है। संभवतः सड़क हादसा तेज रफ्तार गाड़ी होने के कारण और ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ।

मृतका कमलेश के पति दयानंद की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश जारी है। जल्द ही गाड़ी सवार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें