धराली आपदा : विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर अब भी सस्पेंस, शासन में होगी अहम बैठक

देहरादून : उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई आपदा के कारणों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। आपदा के कारणों की पड़ताल के लिए वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, आईआईटी रुड़की, जीएसआई और सीबीआरआई रुड़की समेत कई संस्थानों की विशेषज्ञ टीमों ने प्रभावित क्षेत्र का अध्ययन किया था।

टीम 14 अगस्त को मौके पर पहुंची थी और आपदा का विस्तृत सर्वेक्षण करने के बाद पिछले महीने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में आपदा के कारणों के साथ ही भविष्य के लिए संस्तुतियां भी दी गई हैं।

हालांकि रिपोर्ट के निष्कर्ष अब तक सार्वजनिक नहीं हो सके हैं। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का कहना है कि रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही शासन स्तर पर बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें