सीतापुर : ‘स्वर्गीय रामलाल राही बाबूजी मार्ग’ के नामकरण का पूजन,

  • कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने किया अर्चन

​सीतापुर। नगर पालिका परिषद सीतापुर ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और नेता स्वर्गीय रामलाल राही की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विगत बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप, अब सीतापुर–लखीमपुर मार्ग से पंचम पुरवा तक जाने वाले मार्ग को आधिकारिक तौर पर ‘स्वर्गीय रामलाल राही बाबूजी मार्ग’ के नाम से जाना जाएगा।

इस ऐतिहासिक नामकरण के प्रतीक चिन्ह का पूजन अर्च न स्व. रामलाल राही के सुपुत्र, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने किया।

​इस अवसर पर मंत्री सुरेश राही ने कहा कि यह मार्ग गरीबों के मसीहा रहे स्व. रामलाल राही के जनसेवा के प्रति समर्पण को श्रद्धांजलि है। उन्होंने पालिका बोर्ड के सदस्यों और अध्यक्ष नेहा अवस्थी का इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।

पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि नगर पालिका परिषद सीतापुर हमेशा ही जनहितैषी कार्यों और महान विभूतियों के सम्मान को प्राथमिकता देती रहेगी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, रामदयाल अवस्थी, राकेश अवस्थी, लल्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, आशीष शास्त्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मार्ग के नामकरण से क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़े : बरेली में सपा डेलीगेशन की एंट्री पर लगी रोक, माता प्रसाद हाउस अरेस्ट, बोेले- ‘अगर कलेक्टर ने लिखा होता, तो मैं मान लेता’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें