कानपुर में मुजाहिदीन आर्मी बनाने की साजिश का पर्दाफाश! कट्टरपंथियों के ग्रुप से जुड़े कई संदिग्ध, तलाश जारी

कानपुर में मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंसा फैलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। एटीएस ने मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है। आशंका है कि ये लोग त्योहारों के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। शहर में इनके और सदस्यों की तलाश जारी है, और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी की संभावना है।

एटीएस ने सोमवार को सुलतानपुर निवासी अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ अली रिजवी, रेलबाजार के सुजातगंज निवासी तौसीफ और रामपुर निवासी कासिम अली को गिरफ्तार किया था। इन्हें मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में इनसे कई सुराग मिले हैं, और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुजाहिदीन आर्मी का मास्टरमाइंड फतेहपुर का रजा है, जिसने ही अन्य आरोपितों को शामिल किया था। अकमल रजा ने तौसीफ समेत अन्य सदस्यों को जोड़कर एक कट्टरपंथी शरीयत कानून समर्थित ग्रुप बनाया था। ये सभी लीडर स्तर के सदस्य हैं। ये लोग शहर में भी अपने नेटवर्क को मजबूत करने और संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

एटीएस को पता चला है कि इन लोगों के संपर्क में कई और सदस्य हैं, जिनमें से कई शहर में भी हो सकते हैं। इन संदिग्धों की पहचान करने और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। तौसीफ चमनगंज, जाजमऊ, बेकनगंज के कुछ युवाओं से संपर्क में था, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

जांच अधिकारियों का मानना है कि यदि इन्हें समय रहते पकड़ न लिया जाता, तो त्योहारों पर किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था। जल्द ही इन आरोपितों के साथ जुड़े अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : कफ सिरप पर तमिलनाडु में लगा बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड; जानिए इस मामले में और क्या-क्या हुआ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें