प्रयागराज : जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमी की मौत, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सराय ममरेज थाना क्षेत्र में मर्रो पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार रात प्रेमी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। जबकि उसकी प्रेमिका का उपचार किया जा है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मृतक शिवम् मौर्य 22 वर्ष सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मवैया हिन्दू वाहिनी गांव का निवासी है। परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि 2 अक्टूबर को सराय ममरेज थाने में एक महिला ने तहरीर देकर सूचना दी थी कि मवैया हिन्दू वाहिनी गांव निवासी शिवम मौर्य उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।

शुक्रवार देर शाम सूचना मिली कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र में स्थित मर्रो पेट्रोल पम्प के पास एक प्रेमी प्रेमिका ने जहर खा लिया है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शिवम मौर्य को मृत घोषित कर दिया और युवती का उपचार शुरू कर दिया।

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि लड़की के घर वाले शादी करने का विरोध कर रहे थे।जिसकी वजह से दोनों घर छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़े : कफ सिरप पर तमिलनाडु में लगा बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड; जानिए इस मामले में और क्या-क्या हुआ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें