
Gaziabad : गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। साढ़े पांच बजे के करीब, एक तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय जीटी रोड पर राकेश मार्ग कट पर एक तेज रफ्तार कार आई और मॉर्निंग वॉक कर रहीं महिलाओं को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाएं और युवक उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं, मीनू प्रजापति (56 वर्ष) और सावित्री देवी (60 वर्ष), को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कमलेश (55 वर्ष) और विपिन शर्मा का गंभीर हालत में इलाज जारी है। सभी पीड़ित कोट गांव के रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थाना प्रभारी ने कहा कि, “सुबह लगभग 5:30 बजे राकेश मार्ग पर कार की टक्कर से चार लोग घायल हो गए थे। दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
यह सड़क हादसा गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई एक दर्दनाक घटना है, जिसमें दो की जान चली गई और दो घायल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : कफ सिरप पर तमिलनाडु में लगा बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड; जानिए इस मामले में और क्या-क्या हुआ?