झाँसी : मेडिकल कालेज के वार्डबॉय निलंबित व स्वीपर की सेवाएं समाप्त

झाँसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में किसी को इतनी उम्मीद नहीं थी कि मेडिकल कालेज का स्टॉफ से लाश से सोने का हार चुरा लेगा मगर परिजनों के विरोध पर महिला स्वीपर व वार्डबॉय ने मौके से हार बरामद करवा दिया। इस मामले में मेडिकल कालेज के प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए वार्डबॉय को निलंबित कर दिया जबकि स्वीपर की सेवाएं समाप्त कर दी है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंयर में आनंद यादव परिवार समेत रहता है। शुक्रवार की सुबह आनंद यादव की पत्नी समीक्षा यादव ने घर पर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह लोग तत्काल समीक्षा को मेडिकल कालेज लाए थे। यहां चिकित्सकों के बाद समीक्षा यादव की मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ सचिन माहुर ने बताया कि समीक्षा यादव ने शुक्रवार को फांसी लगाई थी। परिजन सुबह समीक्षा को मेडिकल कालेज लाए थे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे, तभी परिजनों ने कहा कि मृतक के परिजन आ रहे हैं। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज देना। इस पर डॉक्टरों ने थोड़ी देर इंतजार किया। जब परिजन महिला के शव के पास से हटे तो सुधा नाम की स्वीपर ने हार चोरी करके गद्दे के नीचे छुपा दिया। थोड़ी देर बाद परिजन वापस आए तो गले में हार नहीं था। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। तभी ईएमओ डॉ शमीम कुरैशी और सिस्टर इंचार्ज पहुंच गए। सख्ती से पूछताछ करने पर सुधा ने बेड के नीचे से हार बरामद कर लिया। सुधा ने बताया कि वार्डबॉय अजय घमंडी ने हार चोरी करने के लिए कहा था।

सीएमएस का कहना है कि सुधा की सेवा समाप्त कर दी गई, जबकि अजय घमंडी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सुधा आउट सोसिंग कर्मचारी है, जबकि अजय स्थाई कर्मचारी है। हार परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, समीक्षा के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, 62000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें